जनता को ठग रही रघुवर सरकार : मुकुंद

आंदोलन . झाविमो ने दिया धरना, कार्यकर्ताओं ने कहा विभिन्न मांगों को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में धरना दिया. फतेहपुर : सोमवार को झाविमो की ओर से फतेहपुर प्रखंड के ग्रामीण बैंक मोहनाबांक के शाखा प्रबंधक के कार्यकलाप को लेकर ग्रामीणों के साथ बैंक के सामने धरना दिया गया. जिसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:54 AM

आंदोलन . झाविमो ने दिया धरना, कार्यकर्ताओं ने कहा

विभिन्न मांगों को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में धरना दिया.
फतेहपुर : सोमवार को झाविमो की ओर से फतेहपुर प्रखंड के ग्रामीण बैंक मोहनाबांक के शाखा प्रबंधक के कार्यकलाप को लेकर ग्रामीणों के साथ बैंक के सामने धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता मुकुंद मरांडी ने किया. मौके पर धरना को संबोधित करते हुए झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता माधव चन्द्र महतो ने कहा कि शाखा प्रबंधक झाविमो जनता की समस्याओं के साथ सदैव खड़ा है. उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक द्वारा क्षेत्र के लोगों परेशानी किया जा रहा है. इसलिये धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. श्री महतो ने कहा कि अनियमितता एवं क्षेत्र के आम जनता के समस्या को समाधान अविलंब करने की बाते कही. कहा कि इस तरह के
समस्या का समाधान शाखा प्रबंधक द्वारा नहीं किया गया तो उच्चस्तरीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि संथाल परगना के भूमि संशोधन एक्ट के तहत जो संशोधन किया गया है वह यहां के आदिवासी एवं मूलवासी के लिए हितकारी नहीं है. यह एक्ट के जनताओं को ठगने का कार्य किया है.
इस मौके पर युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष गौतम महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिना पैरवी के इस बैंक में कुछ काम नहीं होता है. जिला उपाध्यक्ष अक्ष्यानंद पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के वृद्ध पेंशनधारियों को अत्यधिक परेशान किया जाता है. मौके पर एक ज्ञापांक शाखा प्रबंधक को सौंपा गया, जिसमें केसीसी ऋण में भेदभाव नहीं करते हुए सही किसानों को दिया जाय. बैंक खाता खोलने में आमजनो को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाय, पेंशनधारियों को अधिक परेशानी नहीं किया जाय, नोट बंदी के नियमानुसार निकासी किया जाय, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को सहयोग किया जाय. आम खाता धारको के लिए प्रशाल का निर्माण किया जाय आदि मांग किया गया है.
इस मौके पर अजय मंडल, वारिस मरांडी, गौतम महतो, रामानंद महतो, मुंशी हेंब्रम, मुकेश यादव, संजय गोस्वामी, विश्वनाथ धीवर, अश्विनी मंडल, बाबूराम मरांडी, अरूण हांसदा, अनाथ गोराई, जीवन माझी, समसुददीन अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी सहित कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version