नगर भवन में रौनियार वैश्य महासभा की हुई बैठक, भरा हुंकार

रौनियार समाज को सरकार द्वारा नहीं मिलता उचित सम्मान : प्रदेश अध्यक्ष सभी राजनितिक दलों ने रौनियार समाज से किया वोट बैंक का राजनीति जामताड़ा : झारखंड प्रदेश रौनियार वैश्य महासभा का आयोजन मंगलवार को नगर भवन में किया गया. महासभा में मुख्य अतिथि झारखंड राज्य रौनियार वैश्य सभा के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:00 AM

रौनियार समाज को सरकार द्वारा नहीं मिलता उचित सम्मान : प्रदेश अध्यक्ष

सभी राजनितिक दलों ने रौनियार समाज से किया वोट बैंक का राजनीति
जामताड़ा : झारखंड प्रदेश रौनियार वैश्य महासभा का आयोजन मंगलवार को नगर भवन में किया गया. महासभा में मुख्य अतिथि झारखंड राज्य रौनियार वैश्य सभा के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता व राज्य सचिव विनोद बिहारी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान महासभा को संबोधित करते हुये राज्य अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि बिखरे हुये रौनियार समाज के लोगों को इकठठा करने का कार्य किया जा रहा है. झारखंड में रौनियार समाज का मान सम्मान उचित नहीं मिल रहा है. कहा राज्य के सभी जिलों में जाकर 20 महीने से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. झारखंड में रौनियार समाज की जनसंख्या 8 लाख है.
लेकिन सरकार समाज को अपेक्षित कर रहे हैं. पंचायत चुनाव में रौनियार समाज की भागीदारी मात्र दो प्रतिशत मिली है. कहा समाज को ओर बढ़ाने के लिए शिक्षा ही मुख्य साधन है सभी से अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को कहा. सचिव विनोद बिहारी गुप्ता ने कहा कि रौनियार समाज में पूर्व की भांति शिक्षा में सुधार आया है. शिक्षा में शहरी क्षेत्र काफी आगे है. गांव भी धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. कहा झारखंड के सभी राजनीतिक दल रौनियार समाज को वोट बैंक की राजनीति करते आये हैं. चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल अपना पाला झाड़ लेते हैं. इसके लिए समाज को आगे बढ़ने की आवश्यकता है. समाज को जागरुक होकर एक साथ डंका बजाकर सरकार को आगाह करने की जरुरत है. सरकार को रौनियार समाज को मान सम्मान देने में बाध्य होना होगा. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुकदेव प्रसाद गुप्ता, किशोर कुमार साह ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version