दो साइबर आरोपित गिरफ्तार

कार्रवाई . गोड्डा के रंकेश की निशानदेही पर फिल्मी अंदाज में एक बार फिर साइबर क्राइम का बड़ा लिंक जामताड़ज्ञ से मिला है. गोड्डा से पकड़े गये रंकेश ठाकुर ने कई राज उगले. इससे दो लोगों को करमाटांड़ से पकड़ा गया है. विद्यासागर : फिल्मी अंदाज में मध्यप्रदेश पुलिस ने गोड्डा में पकड़ाये साइबर क्राइम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:01 AM

कार्रवाई . गोड्डा के रंकेश की निशानदेही पर फिल्मी अंदाज में

एक बार फिर साइबर क्राइम का बड़ा लिंक जामताड़ज्ञ से मिला है. गोड्डा से पकड़े गये रंकेश ठाकुर ने कई राज उगले. इससे दो लोगों को करमाटांड़ से पकड़ा गया है.
विद्यासागर : फिल्मी अंदाज में मध्यप्रदेश पुलिस ने गोड्डा में पकड़ाये साइबर क्राइम के आरोपित रंकेश ठाकुर की निशान देही पर मधुपुर व करमाटांड़ रेलवे स्टेशन से उसके दो साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मधुपुर स्टेशन से गिरफ्तार विनोद मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के धरुवाडीह व करमाटांड़ स्टेशन से गिरफ्तार निवास मंडल इसी थाना क्षेत्र के डुमरिया का रहने वाला है. इन तीनों ने मिल कर मध्यप्रदेश के सरडोल जिला के बुडड थाना इलाके के एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के खाते से 35 लाख रुपये उड़ा लिये थे. सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने रंकेश ठाकुर को गोड्डा से गिरफ्तार किया था. मधुपुर व करमाटांड़ स्टेशन पर हुई कार्रवाई की भनक तक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी. एमपी पुलिस पदाधिकारी निर्मल मिश्र व वैजनाथ प्रजापति ने करमाटांड स्टेशन पर दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को रुकवाया व तीनों को इसी ट्रेन से लेकर चले गये.
दोनों गिरफ्तार युवकों विनाेद व निवास को साथ ले गयी मध्यप्रदेश पुलिस
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने की मधुपर व करमाटांड़ रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई
कैसे हुई गिरफ्तारी
विनोद व निवास की गिरफ्तारी बेहद नाटकीय तरीके से हुई. मध्य प्रदेश की पुलिस रंकेश ठाकुर को लेकर मधुपुर स्टेशन पर आयी और वहां रंकेश से विनोद मंडल को फोन कर बुलवाया गया. जैसे ही विनोद रंकेश से मिलने मधुपुर स्टेशन आया मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे पकड़ लिया. ठीक इसी तरह करमाटांड़ स्टेशन पर विनोद मंडल से फोन करवा कर निवास मंडल को बुलाया गया. जैसे ही निवास मंडल विनोद से मिलने करमाटांड़ स्टेशन आया उसे भी पकड़ लिया गया.
सम्मान के लिए सरकार के खिलाफ डंका पीटेगी

Next Article

Exit mobile version