11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ पहुंचे जामताड़ा

व्यापार मेला में खादी बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे जामताड़ा : जामताड़ा के व्यापार मेला में झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ पहुंच कर व्यापार मेला का लुत्फ उठाया. मेला में नृत्य एवं गानों का भरपुर आंनद लिया. व्यापार मेला को संबोधित करते हुए कहा कि जामताड़ा का यह व्यापार मेला काफी महत्वपूर्ण है. इस […]

व्यापार मेला में खादी बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे

जामताड़ा : जामताड़ा के व्यापार मेला में झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ पहुंच कर व्यापार मेला का लुत्फ उठाया. मेला में नृत्य एवं गानों का भरपुर आंनद लिया. व्यापार मेला को संबोधित करते हुए कहा कि जामताड़ा का यह व्यापार मेला काफी महत्वपूर्ण है. इस छोटी सी जगह में लोगों को भरपुर आंनद के साथ साथ बहुत चीजों की जानकारी मिलती है. श्री सेठ ने कहा कि खादी में महात्मा गांधी बापू का आत्मा बसती है. इसलिए खादी पहनने वाले लोग भ्रश्टाचार, दूराचार से बहुत हद तक बच जाते हैं. खादी पहनने से चर्म रोग नहीं होता है. खादी इको फ्रेंडली होता है. गर्म के दिनों में ठंडक तथा जाड़े के दिनों में गर्म महसूस होता है.
और वस्त्र की तुलना में खादी के कपड़ों में कम पानी लगता है. एक मीटर खादी वस्त्र बनाने में मात्र तीन लीटर पानी लगता है जबकि अन्य वस्त्र में एक मीटर कपड़े में 55 लीटर पानी लग जाता है. इसलिए खादी से पानी का भी बचत होता है. उन्होंने लोगों को खादी वस्त्र व्यवहार करने की अपील की. कहा कि जामताड़ा उपायुक्त यदि जगह उपलब्ध करा दे ंतो बहुत जल्द जामताड़ा में खादी का शोरुम बना देंगे. साथ ही स्वरोजगार से महिलाओं को प्रषिक्षण देंगे. महिलाएं वस्त्र बनायेगें या जो भी उत्पादन करेंगे, उसकी खरीददारी खादी बोर्ड करेगी. श्री सेठ ने कहा कि झारखंड प्रदेश विकास के माले में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. रघुवर दास एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को विष्व के मानचित्र पर लाने के लिए देवघर में एम्स बनाया जा रहा है. देशभर में दो एम्स मिल रहा है. एक गुजरात में तथा दूसरा झारखंड के संथाल परगना में बनाया जा रहा है. देवघर में एम्स बनने से अब लोगों को दल्लिी, साउथ नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही बिहार के लोग भी देवघर पहुंचेगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमनी हेम्ब्रम, तरुण कुमार गप्ता, राजा नित्य गोपाल सिंह, कमलेश मंडल, सोमनाथ सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें