जैनूल के खाते से 23 हजार रुपये की निकासी
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड निवासी जैनूल अहमद को फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बता कर एटीएम कार्ड से संबंधित नंबर की जानकारी लेकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 23,500 रूपये की निकासी कर ली. पीड़ित जैनूल ने कहा कि एडीडीए मैदान में हो रही एज्तमा की तैयारियों को […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड निवासी जैनूल अहमद को फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बता कर एटीएम कार्ड से संबंधित नंबर की जानकारी लेकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 23,500 रूपये की निकासी कर ली.
पीड़ित जैनूल ने कहा कि एडीडीए मैदान में हो रही एज्तमा की तैयारियों को देख कर घर जाने के क्रम में उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसने एटीएम के नवीकरण की प्रक्रिया कह आधार कार्ड का नंबर और एटीएम कार्ड पर छपे सोलह अंकों का ब्यौरा मांगा. जैनूल ने कहा कि वह आधार कार्ड लेकर आंध्र बैंक आ रहा है
पर कॉलर ने पहले ब्यौरा देने और उसके अगले दिन बैंक आने की बात कही. बार बार दबाव देने के बाद जैनूल ने एटीएम कार्ड का ब्यौरा दिया. जानकारी देने के चंद मिनटों के अंदर ही उसके मोबाइल पोन पर चार मैसेज आते हैं और जहांगीरी मोहल्ला स्थित आंध्रा बैंक खाते से चार बार में 23,500 रूपये की निकासी कर ली गयी. अवैध निकासी की सूचना से घबड़ाये जैनूल ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी को दी.