कुंडहित : एनआरएलएम टीम द्वारा गायपाथर, बनकाठी तथा कुंडहित पंचायत का निरीक्षण किया. बनकाठी पंचायत के शंकरपुर गांव में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जॉब कार्ड, इंदिरा आवास, शौचालय, डोभा एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना पालाजोड़ी से शंकरपुर तक का निरीक्षण किया. एनएलएम टीम के रंजीत झा ने मजदूरो का 100 दिन का रोजगार,
सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार कार्ड तथा बैंक एकाउंट को देखा. छूटे हुए लोगों का पेंशन नहीं बनने पर जनसेवक तथा आंगनबाड़ी सेविका को जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया. गायपाथर पंचायत के गायपाथर गांव में तीन वर्षो का पांच योजना का निरीक्षण किया. जिसका पेंशन नहीं हुआ वहां मुखिया को आवेदन देने को कहा गया. कुुंडहित पंचायत के बारमेशिया गांव में भी एनएलएम टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ चमेली टुडू, सहायक अभियंता आनंद कुमार सहित रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, जनसेवक, सुबीर दास उपस्थित थे.