अपहृत लड़की व लड़का ने किया सरेंडर

विद्यासागर : करमाटांड़ क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव से दो नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला 15 फरवरी को करमाटांड़ थाना में दर्ज किया गया था. जिसमें लड़की के पिता ने दोनों लड़की को ले जाने के मामले में रिंगोचिंगो के अब्दुल अंसारी व नारायणपुर कमलपुरा के मुबारक अंसारी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 2:24 AM

विद्यासागर : करमाटांड़ क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव से दो नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला 15 फरवरी को करमाटांड़ थाना में दर्ज किया गया था.

जिसमें लड़की के पिता ने दोनों लड़की को ले जाने के मामले में रिंगोचिंगो के अब्दुल अंसारी व नारायणपुर कमलपुरा के मुबारक अंसारी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया है. जिसके खबर सुनते ही दोनों लड़के ने लड़कियों को लेकर शुक्रवार सुबह को थाना में आत्मसमर्पण किया. जबकि दोनों युवक को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया. दोनों युवक अब्दुल अंसारी व मुबारक अंसारी ने इसे प्रेम प्रसंग बताया. जिसमें बताया जा रहा है कि विगत एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस देानों को नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के मामले में जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version