दबंग युवकों ने की कार चालकों की पिटाई

मिहिजाम : बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र रुपनारायणपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक कार को रोक कर कुछ दबंग किस्म के युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी. मौके पर टाइगर मोबाइल के जवान ने कार चालक को सुरक्षित थाने पहुंचाया. पश्चिम बंगाल के रानीगंज से कार संख्या डब्ल्यू 02यू/4615 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 2:24 AM

मिहिजाम : बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र रुपनारायणपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक कार को रोक कर कुछ दबंग किस्म के युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी. मौके पर टाइगर मोबाइल के जवान ने कार चालक को सुरक्षित थाने पहुंचाया. पश्चिम बंगाल के रानीगंज से कार संख्या डब्ल्यू 02यू/4615 में सवार चालक एवं उसका परिवार शुक्रवार दोपहर को मिहिजाम मुख्य मार्ग से अपने घर मधुपुर जा रहे थे. तभी मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित हिलरोड मोड़ के समीप जाम होने के कारण कार का स्कूटी से

पीछा करते हुए दो युवकों ने रोक लिया. टाइगर मोबाइल के जवान कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवकों ने दुर्घटना का आरोप लगाते हुए कार चालक की पिटाई टाइगर मोबाइल जवान के समक्ष ही कर दी. बाद में टाइगर जवान ने चालक सहित कार चालक को थाने ले गए. जहां थाने में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह द्वारा घटना की बाबत कार चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि युवकों द्वारा दुर्घटना की बात गलत है. इसके बाद कार चालक को छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इसलिए कोई मामला नहीं बनता है.

Next Article

Exit mobile version