साइबर आरोपित ने दी मैट्रिक की परीक्षा

जामताड़ा/विद्यासागर : पहले कमाई फिर पढ़ाई, जब पढ़ाई की बारी आयी तो चले गए जेल. बता दें कि साइबर क्राइम के आरोप में जेल में बंद करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रटनियां निवासी नीतीश कुमार सिंह ने पुलिस हिरासत में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा दी. सोमवार को करमाटांड़ प्रखंड के झुमका देवी गुलाब राय गुटगुटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:43 AM

जामताड़ा/विद्यासागर : पहले कमाई फिर पढ़ाई, जब पढ़ाई की बारी आयी तो चले गए जेल. बता दें कि साइबर क्राइम के आरोप में जेल में बंद करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रटनियां निवासी नीतीश कुमार सिंह ने पुलिस हिरासत में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा दी. सोमवार को करमाटांड़ प्रखंड के झुमका देवी गुलाब राय गुटगुटिया मध्य विद्यालय में उक्त साइबर आरोपी नीतीश सिंह का परीक्षा केंद्र है. सुबह ही पुलिस आरोपित नीतीश सिंह को लेकर उक्त विद्यालय पहुंच गए थे. हालांकि कुछ समय के लिए लोग बिचलित हो गए कि यह युवक जो पुलिस हिरासत में परीक्षा देने आए हैं वह कौन है.

बता दें कि रटनियां गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के पुत्र नीतीश सिंह को पुलिस ने एक फरवरी को साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से कई फरजी सीम, मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की थी. बता दें कि आरोपी युवक उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरुवा गोपालपुर के छात्र हैं. जेल जाने से पहले आरोपी ने मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया था. लेकिन आरोपी को यह नहीं मालूम था कि जिस समय उसकी परीक्षा होगी वह जेल में बंद होगा और जेल से परीक्षा देने के लिए जायेंगे.
बता दें कि सोमवार को भी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा संपन्न हुआ. सोमवार को मैट्रिक के गणित विषय में जिले में कुल 8728 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. वहीं इंटर के परीक्षा में कुल 1739 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. वहीं परीक्षा को लेकर सुरक्षा की काफी तैयारी की गई थी. प्रत्येक केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

Next Article

Exit mobile version