दो आरोपित को साथ ले गयी आगरा पुलिस
पांडेडीह को रहने वाला है दोनों युवक दोनों पर बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोप जामताड़ा : साइबर क्राइम मामले में आरोपित की तलाश में रविवार को राजस्थान की आगरा पुलिस जामताड़ा पहुंची. आगरा पुलिस ने जामताड़ा पुलिस की मादद से नगर थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव में छापेमारी की. यहां से दो युवक […]
पांडेडीह को रहने वाला है दोनों युवक
दोनों पर बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोप
जामताड़ा : साइबर क्राइम मामले में आरोपित की तलाश में रविवार को राजस्थान की आगरा पुलिस जामताड़ा पहुंची. आगरा पुलिस ने जामताड़ा पुलिस की मादद से नगर थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव में छापेमारी की. यहां से दो युवक कालू दास के पुत्र बिक्की दास एवं सुधीर दास के पुत्र सागर दास को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों के पास से कई मोबाइल भी जब्त किया. सूत्रों के अनुसार दोनों युवक पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आगरा के किसी व्यवसायी के बैंक एकाउंट से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. इस मामले में आगरा पुलिस ने कुछ नहीं बता पायी. देर शाम को आगरा पुलिस दोनों युवक को अपने साथ ले गयी.