दिल्ली पुलिस ने की दक्षिणबहाल के दो गांवों में छापेमारी साइबर क्राइम
जामताड़ा : साइबर क्राइम मामले को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस जामताड़ा पहुंची. इस दौरान दिल्ली के लोकसभा थाना से आये दो सदस्य पुलिस पदाधिकारी के टीम ने मंगलवार को जामताड़ा थाना के पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल पंचायत के दो गांव उपरबांधा निवासी मुन्ना राय एवं चिरूनबांध निवासी गुल मोहम्मद खान […]
जामताड़ा : साइबर क्राइम मामले को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस जामताड़ा पहुंची. इस दौरान दिल्ली के लोकसभा थाना से आये दो सदस्य पुलिस पदाधिकारी के टीम ने मंगलवार को जामताड़ा थाना के पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल पंचायत के दो गांव उपरबांधा निवासी मुन्ना राय एवं चिरूनबांध निवासी गुल मोहम्मद खान के घर में छापेमारी की गई. लेकिन दोनों आरोपी घर में नहीं थे. बताया जाता है कि दोनों आरोपी के द्वारा फरजी बैंक अधिकारी बनकर दिल्ली के व्यवसायी से करीब 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी. मामले को लेकर ही दिल्ली पुलिस जामताड़ा आई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के गिरफ्तार से निकल गए.