जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी

नारायणपुर : नारायणपुर तथा करमाटांड़ प्रखंड के जोड़ने वाली सड़क नावाडीह से रिंगोचिंगो तक सड़क काफी खराब है. जिसके कारण इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रि जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं. इस मार्ग की लंबाई पांच किलोमीटर है. जिसे सफर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:04 AM

नारायणपुर : नारायणपुर तथा करमाटांड़ प्रखंड के जोड़ने वाली सड़क नावाडीह से रिंगोचिंगो तक सड़क काफी खराब है. जिसके कारण इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रि जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं. इस मार्ग की लंबाई पांच किलोमीटर है. जिसे सफर करने में घंटों लग जाता है.

इस मार्ग में 10 वर्ष पूर्व ग्रेड टू सड़क का निर्माण किया गया था. जिसके बड़े-बड़े बोल्डर आज भी यात्रियों को परेशान करते हैं. दस वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. ग्रामीणों को अब जन प्रतिनिधियों पर से भी भरोसा उठने लगा है. इसकी शिकायत पूर्व में कई बार यहां स्थानीय विधायक एवं पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों ने आलाधिकारियों से की थी, लेकिन आज तक इस दिशा में पहल नहीं हुई.

क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण समसुद्दीन अंसारी, नौसाद अंसारी, कासिम अंसारी, वरजहान अंसारी, गणेश किस्कू, गणेश कोल, सोहन किस्कू, निमाय राय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण यदि शीघ्र नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन करेंगे. इसकी लिखित शिकायत हम सबों द्वारा उपायुक्त से की जायेगी. उसके बाद भी इस दिशा में पहल नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे.
क्या कहते हैं मुखिया
इस संबंध में विराजपुर पंचायत के मुखिया छोटे लाल कोल ने कहा कि पंचायत स्तर पर सड़क निर्माण के लिये कोई फंड नहीं है. सड़क निर्माण की मांग उपायुक्त एवं स्थानीय विधायक से की गयी है.

Next Article

Exit mobile version