मुहल्लेवासी करेंगे आवास योजना की निगरानी

जामताड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 3 के कोदालखुशू मुहल्ला में मुहल्ला वासी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल व उपाध्यक्ष मालती देवी उपस्थित थे. इस दौरान मुहल्ला वासियों को प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:43 AM

जामताड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 3 के कोदालखुशू मुहल्ला में मुहल्ला वासी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल व उपाध्यक्ष मालती देवी उपस्थित थे.

इस दौरान मुहल्ला वासियों को प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी दिया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शी रूप से धरातल पर उतारने के लिए सभी मुहल्ले वासियों के साथ बैठक की जा रही है. बैठक के माध्यम से एक एक कमेटी का गठन किया जा रहा है. उक्त कमेटी के सदस्यों द्वारा मुहल्लेवासियों के योग लाभुक का चयन कर सूची वार्ड पार्षद के माध्यम से नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यालय में जमा करना है. श्री मंडल ने कहा कि जामताड़ा शहर को स्लम मुक्त शहर बनाने की दिशा में नगर पंचायत तेजी से कार्य कर रही है.

कहा : वैसे लोग जिसका अपना विवाद रहित वैध भूमि है और उसका आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं उसका वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है और उसका पक्का का मकान नहीं है वैसे सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा. मौके पर अजय सिंह, प्रेमलाल सिंह, सुनील महतो, कल्पना देवी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, रीता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version