20 दुकानें जल कर राख लाखों का नुकसान

पथरगामा. शनिवार की देर रात टूट कर गिरा हाइटेंशन तार फुटपाथ पर चल रही थी सब्जी मंडी पथरगामा : शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पथरगामा चौक के पास 33 हजार केवीए का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. इससे आसपास लगी फुटपाथ की दुकानों में अचानक आग लग गयी. इस घटना में गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 6:52 AM

पथरगामा. शनिवार की देर रात टूट कर गिरा हाइटेंशन तार

फुटपाथ पर चल रही थी सब्जी मंडी
पथरगामा : शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पथरगामा चौक के पास 33 हजार केवीए का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. इससे आसपास लगी फुटपाथ की दुकानों में अचानक आग लग गयी. इस घटना में गरीब और छोटे दुकानदारों को करीब 20 लाख की क्षति हुई है. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने सीआ रुद्र प्रताप को अगलगी की सूचना दी. वहीं सूचना पाकर पथरगामा थाने की पुलिस पहुंची. दुकानदारों के अनुसार, काफी रात होने के कारण अगलगी की जानकारी उनको भी देर से लगी. तब तक दुकानें पूरी तरह जल चुकी थी. गोड्डा तथा ललमटिया दमकल विभाग को सूचना देने के बाद रात के करीब तीन बजे फायर बिग्रेड की टीम पहुंची. तब तक आग स्वत: बुझ चुकी थी.
20 दुकानें जल कर…
एक दुकानदार झुलसा, भागलपुर रेफर : अगलगी के दौरान अपने दुकान के अंदर सोये सोनारचक निवासी सुखदेव भगत आग की चपेट में आ गया. वह गंभीर रूप से जल गया. आसपास के दुकानदारों ने उसे बाहर निकाला. पथरगामा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. उसकी दुकान में रखी 3 हजार की नकद राशि भी जल गयी.
बीडीओ ने दिया 50-50 किला चावल
घटना के बाद सीओ सह बीडीओ ने सभी पीड़ित व्यवसायियों को 50-50 किलो अनाज मुहैया कराया है. साथ ही दुकानदारों को हुई आर्थिक नुकसान की रिपोर्ट बना कर जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी के बाद एसडीपीओ अभिषेक कुमार रविवार की दोपहर पथरगामा पहुंच कर अगलगी का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version