जामताड़ा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पेयजल स्वच्छता विभाग पदाधिकारी के साथ विडियो कॉन्फ्रेस किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 अप्रैल तक जिला के सभी प्रखंड में दो-दो पंचायत को ओडीएफ करने का निर्देश दिया. वहीं नेचुरल लीडर ओडीएफ हुए पंचायत में शौचालय को उपयोग करवाने पर दिया जोर देने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला से ओडीएफ होने वाले पंचायत का सूची दिया. जिसमें 15 अप्रैल तक जामताड़ा के लाधना,
पियालशोला पंचायत को ओडीएफ करने का निर्देश दिया. वहीं करमाटांड़ प्रखंड के सीताकाटा, ताराबहाल, तितुलबंधा पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा. कुंडहित प्रखंड के पालाजोरी, भेलुवा पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा. नाला प्रखंड के सालुका व खैरा पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा. मौके पर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता साधु शरण, जिला समन्वयक रूबी कुमारी, अवनिकांत सहित अन्य मौजूद थे.