ठगी से जुटायी अकूत संपत्ति
बड़ी खबर . पिता सहित तीन पुत्र साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]
बड़ी खबर . पिता सहित तीन पुत्र साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार
साहबर क्राइम मामले में पुलिस ने मंगलवार को करमाटांड़ में छापेमारी कर चार लोगों काे गिरफ्तार कर एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
जामताड़ा : करमाटांड़ के घोषबाद गांव में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मैनेजर अंसारी पिता, पुत्र शमीम, इंजात व सरफराज अंसारी के पास से पुलिस ने लाखों के सामान भी जब्त किये हैं. दो चारपहिया वाहन भी बरामद किया गया है. मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिता-पुत्र मिल कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं.
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और उपलब्धि हासिल की. उन्होंने बताया कि इनके पास से एक स्कॉर्पियो (डीएल 07 सीसी/7422) व एक टाटा सूमो (डब्ल्यू बी 60 डी/0556) भी बरामद किया गया है. ये दोनों गाड़ियां साइबर ठगी के रुपये से खरीदी गयी है. साथ ही इनके पास से 30 कंपनियों के फरजी सिम, आठ मोबाइल, एक एलइडी टीवी, एक इनवरटर, एक बैट्री व 22 हजार रुपया नगद भी जब्त किया गया है. यह छापेमारी करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा के नेतृत्व में किया गया है.
बरामदगी
एक स्कॉर्पियो, एक टाटा सूमो, 30 विभिन्न कंपनियों के फरजी सिम, 22 हजार नगद, एक एलइडी टीवी, आठ मोबाइल, एक इनवरटर, एक बैटरी,