जलसा में इंसानियत व भाइचारा का पैगाम
जामताड़ा: नारायणपुर के सबनपुर गांव में जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें मौलाना गयास अहमद रसीदी मुख्य रूप से भाग लिया. मौलाना गयास अहमद ने तकरीर में कहा कि कुरान शरीफ में इनसानियत और भाईचारा का पैगाम दिया है. कुरान और हदीस के मुताबिक चलने पर देश में अमन और चैन कायम होगी. हिन्दुस्तान फिर […]
जामताड़ा: नारायणपुर के सबनपुर गांव में जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें मौलाना गयास अहमद रसीदी मुख्य रूप से भाग लिया. मौलाना गयास अहमद ने तकरीर में कहा कि कुरान शरीफ में इनसानियत और भाईचारा का पैगाम दिया है. कुरान और हदीस के मुताबिक चलने पर देश में अमन और चैन कायम होगी. हिन्दुस्तान फिर से सोने की चिडि़यां वाला देश कहलायेगा.
देश के विकास में मुसलिम समाज की अहम भागीदारी है. मुसलिम बालक बालिकाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल होनी चाहिए. मुसलिम समाज में शिक्षा का अभाव है. शिक्षा के क्षेत्र में भी पहल होनी चाहिए. जलसा को हाफिज असद आजमी ने भी संबोधित किया. मौके पर हाजी रफीक अनवर, हाफिज नाजिर हुसैन, कौरेश अंसारी, मुख्तार अंसारी, मौलाना असगर कादरी, मो नसीरुददीन, मुस्तकीम अंसारी, हाजी एकरामुददीन, मौलाना अब्दुलसत्तार, सरफराज अंसारी, सोहराब अंसारी, मो शाबान, हबीब अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.