गम्हार व जामुन की लकड़ी से लदा पिकअप वैन जब्त

जामताड़ा : डीएफओ राज कुमार साह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने रविवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव के मसजिद गली के पास से गम्हार व जामुन की लकड़ी लदा पिकअप वैन को जब्त किया है. इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बस्ती पालाजोरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:38 AM

जामताड़ा : डीएफओ राज कुमार साह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने रविवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव के मसजिद गली के पास से गम्हार व जामुन की लकड़ी लदा पिकअप वैन को जब्त किया है. इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बस्ती पालाजोरी से पिकअप वैन संख्या जेएच 4के-5814 में अवैध गम्हार व जामुन की लकड़ी करमाटांड़ लायी जा रही है. इसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जब्त लकड़ी की कीमत 40 से 50 हजार के आसपास है. वहीं विभाग द्वारा वाहन मालिक एवं लकड़ी माफिया के नाम पर मामला दर्ज करने क प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version