बायोमीट्रिक सिस्टम से नहीं बन रही उपस्थिति
गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय कर रहा सरकार के निर्देश की अवहेलना सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने का दिया गया था निर्देश एक भी विद्यालय ने बायोमीट्रिक खरीदारी का जिला को नहीं भेजा रिपोर्ट जामताड़ा : जिले के गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय में फर्जी नामांकन पर […]
गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय कर रहा सरकार के निर्देश की अवहेलना
सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने का दिया गया था निर्देश
एक भी विद्यालय ने बायोमीट्रिक खरीदारी का जिला को नहीं भेजा रिपोर्ट
जामताड़ा : जिले के गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय में फर्जी नामांकन पर रोक लगाने व उपस्थित दर्ज कराने को लेकर बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थित बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन सभी विद्यालय प्रबंधक सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व गैर सरकारी महाविद्यालय में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. इसके बाद डीइओ ने सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखकर बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया था.
साथ ही सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्रा का उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से बनाने का भी निर्देश दिया था. बायोमीट्रिक मशीन विद्यालय के विकास मद से खरीदने था, जिसका रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला कार्यालय में जमा करना था. लेकिन जिले के एक भी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय ने बायोमीट्रिक सिस्टम नहीं लगाया.
इन विद्यालय में लगानी थी मशीन
जिला में गैर सरकारी उच्च विद्यालय सात है, जिसमें बायोमीट्रिक मशीन लगानी थी. इसमें उच्च विद्यालय धोबना, डीएन एकेडमी जामताड़ा, उच्च विद्यालय कुरुवा गोपालपुर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर करमाटांड़, उच्च विद्यालय कालीपहाड़ी व उच्च विद्यालय भंडारबेड़ा है. जबकि चार गैर सरकारी महाविद्यालय में महिला इंटर महाविद्यालय जामताड़ा, जनजातीय संध्या महाविद्यालय मिहिजाम, इंटर कॉलेज नाला व भागवत झा आजाद कॉलेज कुंडहित है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला के सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षक, कर्मी व छात्र- छात्रा की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से बनाने का निर्देश दिया गया है. सभी विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन की खरीदारी कर जिला को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. अब तक एक भी विद्यालय ने रिपोर्ट नहीं भेजा है. सभी गैर सरकारी उच्च विद्यालय व महाविद्यालय पर कार्रवाई की जायेगी.
– नारायण विश्वास, डीइओ, जामताड़ा