अपराधियों को सजा दिलवाने में तत्पर रहे पुलिस : एसपी

जामताड़ा नगर : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग बैठक आयोजित की गई. क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई. साथ ही सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि फरार सभी वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. इस दौरान पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 5:59 AM

जामताड़ा नगर : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग बैठक आयोजित की गई. क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई. साथ ही सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि फरार सभी वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जितने भी बड़े अपराधी चाहे साइबर क्राइम का हो या लूट हत्याकांड का कोई भी अपराधी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए तत्पर रहें. चार्जशीट अच्छी बने ताकि कोर्ट उसकी सजा पर सही से विचार कर सके. इसलिए सभी थाना प्रभारी इस तरह के मामलों को स्वयं अपने स्तर से गंभीरता पूर्वक देखे. मौके पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लड़का, इंस्पेक्टर बाल्मिकि सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, अजय सिंह, केडी झा, अशोक कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, नागेंद्र शर्मा, विजिया कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version