नियुक्ति पत्र निकला फरजी पिता व पुत्र भेजे गये जेल
कार्रवाई . कोर्ट में आदेशपाल पद पर आया था योगदान करने नियुक्ति पत्र पर लगा था हाइकोर्ट व जामताड़ा कोर्ट का फरजी मुहर जामताड़ा : फरजी नियुक्ति पत्र पर जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में आदेशपाल के पद पर योगदान करने आये देवघर के विजय मंडल को उसके पिता भुनेश्वर मंडल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज […]
कार्रवाई . कोर्ट में आदेशपाल पद पर आया था योगदान करने
नियुक्ति पत्र पर लगा था हाइकोर्ट व जामताड़ा कोर्ट का फरजी मुहर
जामताड़ा : फरजी नियुक्ति पत्र पर जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में आदेशपाल के पद पर योगदान करने आये देवघर के विजय मंडल को उसके पिता भुनेश्वर मंडल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि योगदान करने के लिए विजय ने अपना नियुक्ति पत्र प्रभारी न्यायाधीश मनोरंजन कुमार को दिया तो उन्हें शक हुआ. न्यायाधीश ने नियुक्ति पत्र का सत्यापन किया पता चला कि वह फरजी है. नियुक्ति पत्र में झारखंड हाइकोर्ट व व्यवहार न्यायालय जामताड़ा का फरजी मुहर लगा था.
पहले तो पिता व पुत्र को कोर्ट हाजत में रखा गया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. नगर थाना पुलिस न्यायालय पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल दोनों से जमकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान
दुमका में भी था फार्म
डाक से आया था नियुक्ति पत्र
कोर्ट ने बताया फरजी
अब खा रहे जेल की हवा
देवघर के तपोवन का रहने वाला है अभ्यर्थी विजय मंडल
डाक से आया था नियुक्ति पत्र
इस संबंध में आरोपित विजय मंडल ने बताया कि नियुक्ति पत्र डाकघर के माध्यम से जनवरी 2017 में घर पर आया था. पत्र में लिखा हुआ था कि तीन माह के अंदर व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में योगदान करें. इसी को लेकर विजय मंडल अपने पिता भुनेश्वर मंडल के साथ योगदान करने के लिए आये थे. आरोपी के अनुसार उसने 2014 में दुमका से व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में आदेश पाल के पद के लिए फॉर्म भरा था.