जमीन विवाद व घरेलू हिंसा से संबंधित 97 आवेदन हुए प्राप्त
झारखंड पुलिस की ओर से बुधवार को जामताड़ा जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. झारखंड पुलिस की ओर से बुधवार को जामताड़ा जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए फरियाद लगायी. जामताड़ा जेबीसी प्लस टू विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह ने दीप संयुक्त रूप से किया. आइजी ने झारखंड पुलिस की ओर से चलाये जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी. शहर व अन्य थाना क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे पीड़ितों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. समस्याओं के समाधान करने की अपील पुलिस प्रशासन से की. थाना प्रभारी सभी शिकायतों का करें निबटारा : आइजी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन व घरेलू हिंसा से संबंधित मामले सामने आये. कई ऐसे भी मामले सामने आये, जिसमें पुलिस-प्रसाशन के पदाधिकारियों की ओर से लोगों की बातों को थाने में नहीं सुना जाता है. इन सब बिंदुओं को आइजी ने गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जो भी लोग अपनी समस्या को लेकर थाने पहुंचते है उनकी बातों को गंभीरता से सुनें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. आईजी ने कहा कि तीन जगह में संपन्न जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाबिया डायट केंद्र में 23 मामला, नाला थाना क्षेत्र के प्लस टू विद्यालय नाला में 22 मामला, जबकि जामताड़ा थाना क्षेत्र के जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा में 52 मामले प्राप्त हुए हैं. संबंधित आवेदन थाना प्रभारियों को हस्तगत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आवेदक का मोबाइल नंबर संग्रह किया गया है. वहीं शिकायत से संबंधित नंबर आवेदकों को उपलब्ध कराया गया है. ताकि कभी भी संबंधित थाने में जाकर शिकायत की प्रगति की जानकारी ली सकती है. मौके पर जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे आदि मौजूद थे. केस स्टडी- वन मिहिजाम थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर रोड लीला मंदिर के समीप रहने वाली रीना कुमारी ने अपनी फरियाद आइजी के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि उनके पति विजय तिवारी उसे व उनके तीन बच्चों को छोड़कर एक विधवा महिला के साथ रह रहे हैं. पीड़िता का सामान भी उनके पति ने रख लिया है. वर्तमान में वे मिहिजाम में ही अपनी मां के साथ भाड़े घर में रह रही हैं. इस पर आइजी ने मिहिजाम थाना प्रभारी को मामले का निबटाने का निर्देश दिया. केस स्टडी-टू जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपाईडीह निवासी जामिनी देवी भी फरियाद लेकर पहुंची. पीड़िता ने अपने ही बड़े बेटा व बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया. कहा घर का हिस्सा-बंटवारा सब बेटा को कर दिये हैं. फिर भी बड़ा बेटा व बहू मारपीट करते रहता है. पीड़िता के साथ उनके पति नुना मंडल भी थे. उन्होंने भी अधिकारियों को पूरे मामले को बताया. आइजी ने जामताड़ा थाना प्रभारी को पीड़िता के घर जाकर मामला को निबटाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है