महंगी हुई हाइवे किनारे जमीन

साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे किनारे दुकान खोलने की मची होड़ साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. लेकिन अभी से ही सड़क किनारे की जमीन महंगी हो गयी है. यहां जमीन खरीदने की होड़ मची है. जामताड़ा : कुछ वर्ष पहले जिस इलाके की जमीन को लोग खरीदना नहीं चाहते थे वहां अब लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:18 AM

साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे किनारे दुकान खोलने की मची होड़

साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. लेकिन अभी से ही सड़क किनारे की जमीन महंगी हो गयी है. यहां जमीन खरीदने की होड़ मची है.
जामताड़ा : कुछ वर्ष पहले जिस इलाके की जमीन को लोग खरीदना नहीं चाहते थे वहां अब लोग जमीन खरीदने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं. बात साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे किनारे जमीन की हो रही है. इस हाइवे किनारे होटल, पान दुकान, ढाबे, पंक्चर दुकान लगाने के लिए लोग जमीन खरीद रहे हैं. मांग को देखते हुए कीमत भी अब कुछ वर्ष पहले की अपेक्षा दसगुना ज्यादा हो गयी है. वाकई सड़कें इलाके के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. कई लोग तो जमीन खरीद कर वहां ढावा, कहीं चाय-नास्ता, टॉयर, पंकचर-हवा भरने की दुकानें खुल चुके हैं. जामताड़ा जिला का बड़े हिस्से से होकर यह हाइवे गुजरता है.
आसपास के गांव भी चमके : इस हाइवे के किनारे बसे गांवों के लिए भी यह वरदान साबित हुआ है. ये गांव इन दिनों खुशहाल हो गये हैं. विकास की रोनक दिखाई देने लगी है. जमीन बेचकर लोग अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रहे हैं. ज्यादातर लोग हाइवे किनारे अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं. हाइवे किनारे मकान भी तेजी से बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version