करमाटांड़ के आराेपित को साथ ले गयी मध्य प्रदेश की पुलिस

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव है सुनील परिजनों दर्ज करायी गुमशुदगी की शिकायत विद्यासागर : मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कोतवाली थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के साइबर क्राइम के आरोपित सुनील मंडल को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे कर मध्य प्रदेश पुलिस साथ ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:25 AM

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव है सुनील

परिजनों दर्ज करायी गुमशुदगी की शिकायत
विद्यासागर : मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कोतवाली थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के साइबर क्राइम के आरोपित सुनील मंडल को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे कर मध्य प्रदेश पुलिस साथ ले गयी. कोतवाली थाना की पुलिस ने दो दिन पूर्व देवघर नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज के समीप विलियम्स टाउन मुहल्ले में छापेमारी कर आशुतोष कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया था. राजू की निशानदेही पर करमाटांड़ के डुमरिया गांव निवासी सुनील का नाम सामने आया. पुलिस ले सुनील को राजू द्वारा फोन पर देवघर बुलाया गया. सुनील के राजू से मिलने वाला ही था कि मध्य प्रदेश की पुलिस ने उस धर दबोचा. सुनील पर मध्य प्रदेश के जिला मंडला के कोतवाली थाना में कांड संख्या 78-17 दर्ज है.
सुनील की गिरफ्तारी की सूचना मध्य प्रदेश की पुलिस ने करमाटांड़ थाना प्रभारी के मोबाइल पर दी. इधर करमाटांड़ थाना में सुनील मंडल के परिजन ने सुनील के गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखवायी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनील घर से गायब हो गया है. एमपी से पहुंची छापेमारी टीम में पुलिस अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर, योगेश मारवी, अभिषेक, राघवेंद्र तोमर, महा सिंह, नारायण, जफूर खान, शैलेंद्र रावत व महिला पुलिसकर्मी ज्योति शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version