दो गुमशुदा बच्ची बरामद
एक पाकुड़ व दूसरी साहिबगंज की रहने वाली विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया रटनिया से दो गुमशुदा बच्ची बरामद हुई. एक का नाम दीपाली मरांडी है. जो पाकुड़ जिले के कालघास निवासी सगोर मरांडी की पुत्री है. दूसरे के नाम समीना सोरेन है. वह साहिबगंज जिले के धनसभा निवासी साइलो मरांडी की पुत्री […]
एक पाकुड़ व दूसरी साहिबगंज की रहने वाली
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया रटनिया से दो गुमशुदा बच्ची बरामद हुई. एक का नाम दीपाली मरांडी है. जो पाकुड़ जिले के कालघास निवासी सगोर मरांडी की पुत्री है. दूसरे के नाम समीना सोरेन है. वह साहिबगंज जिले के धनसभा निवासी साइलो मरांडी की पुत्री है. दोनों बच्ची की भटकने की सूचना गुरुवार को कालाझरिया रटनिया के मुखिया ने करमाटांड़ थाना को दी. थाना से उदय शंकर सिंह सहित चार सिपाही गये. दोनों बच्चियों को करमाटांड़ थाना लाया.