होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में 30 को मिहिजाम बाजार बंद

मिहिजाम : होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के विरोध में झारखंड जन जागृति मंच ने 30 अप्रैल को बंद नगर बंद करने का निर्णय लिया है. शहर के पाल बगान में इसको लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक राकेश लाल ने की. इस दौरान नगर परिषद् क्षेत्र में सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 6:03 AM

मिहिजाम : होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के विरोध में झारखंड जन जागृति मंच ने 30 अप्रैल को बंद नगर बंद करने का निर्णय लिया है. शहर के पाल बगान में इसको लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक राकेश लाल ने की. इस दौरान नगर परिषद् क्षेत्र में सरकार के द्वारा अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को तेज करने पर चर्चा की. मंच ने 30 अप्रैल को होल्डिंग टैक्स के विरोध में मिहिजाम बाजार बंद कराने का निर्णय लिया. इस मौके संयोजक राकेश ने बताया कि झारखंड सरकार राज्य में तानाशाही कर रही है.

आम जनता पर होल्डिंग टैक्स का बोझ डाल दिया. जो किसी भी तरीके से तर्कसंगत नहीं है. इसके बावजूद जनता को और परेशान करने के लिए होल्डिंग टैक्स में 2000 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है जो कि जनता के बिलकुल हित में नहीं माना जा रहा है. लोग सरकार के इस रवैये से नाराज हो रही है. कहा कि होल्डिंग टैक्स और जुर्माना पर मंच कड़ा विरोध कर रही है. इसके पूर्व में भी जनता के परेशानी को समझते हुए मंच ने नगर परिषद् कार्यालय घेराव,

मंत्री के पास ज्ञापन एवं भूख हड़ताल कर चुकी है, परन्तु रघुवर सरकार को मंच के आंदोलन और जनता के समस्या को अनदेखी कर रही है. अब बाध्य होकर मंच ने बाजार बंद कराने का फैसला लिया. इस मौके पर कैलाश पंडित, प्रदीप रजक, सूरज रवानी, बंशीधर पांडेय, गुलाब दास, श्यामल मंडल, बिमल हांसदा, मुन्ना सिंह, दिलीप भंडारी, सुरेश मिर्धा, बबीता देवी, नेहा देवी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version