25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना

विरोध. बिजली समस्या से आक्रोशित हुए झाविमो कार्यकर्ता मिहिजाम : क्षेत्र में बिजली समस्या को दूर करने की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड विकास मोरचा के नाला प्रखंड के कार्यकर्ताओं मिहिजाम सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और सरकार के विरोध में नारे लगाये. बाद में […]

विरोध. बिजली समस्या से आक्रोशित हुए झाविमो कार्यकर्ता

मिहिजाम : क्षेत्र में बिजली समस्या को दूर करने की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड विकास मोरचा के नाला प्रखंड के कार्यकर्ताओं मिहिजाम सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और सरकार के विरोध में नारे लगाये. बाद में 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन बिजली विभाग के अधिकारी को सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने किया. उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में दो कनीय पदाधिकारी का पद सृजित है. बावजूद अभी तक एक भी पदाधिाकरी का पदस्थापना नहीं हो पाया है.
पूरे विद्यानसभा क्षेत्र में एक मात्र सरकारी विद्युत मिस्त्री है. बाकि भगवान भरोसे विभाग चल रहा है. कई बार विभाग के जीएम, एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की गयी और समस्या समाधान करने की मांग की गयी. पर किसी ने पहल नहीं की. इस चिलचिलाती धूप में झारखंड विकास मोरचा जनता के सम्मान में लड़ाई लड़ रही है
विद्युत विभाग कुंभकर्णी निंद्रा में है. जिसके बाद धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हुए. धरना स्थल पर मिहिजाम सहायक अभियंता सह एसडीओ स्वप्न कुमार बास्की, कनीय अभियंता विकास कुमार एवं विजय कुमार मित्रा पहुंचे. इनलोगों ने झाविमो कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उनकी मांगों पर विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा, जिला महामंत्री अजय कुमार मंडल, केंद्रीय अध्यक्ष क्रीड़ी मंच के तापस भट्टाचार्य, प्रदीप मंडल, ननीगोपाल गोराई, नंद किशोर महतो, अपन मंडल, तापस मंडल, श्यामल मंडल, अमर महतो, बैद्यनाथ महतो, अमित मंडल, रविलाल गोराई, हरे़कृष्ण पाल, विभिषण हेंब्रम, आस्तिक महतो, बुवन कोल, गुलशन आरा आदि थे.
क्या है मांगें
नाला, कुंडहित, फतेहपुर मुख्यालय में शहरी क्षेत्र मानते हुए अलग फीडर की व्यवस्था करने, सिंचाई, नहर या मुख्य सड़क के ऊपर तार का प्रोटेक्टर लगाया जाये, सभी प्रखंडों में कनीय अभियंता एवं मिस्त्री का पदस्थापन किया जाये, गेडि़या, बागडेहरी, अंबा, बिंदापाथर, अफजलपुर आदि स्थानों पर उप विद्युत केंद्र की स्थापना की जाये, बाबूपुर से बांनरनाचा फीडर में केबल बदला जाये,
फर्जी बिल पर अविलंब रोक लगायी जाये, ग्राम धानमास्को पंचायत गड़जोरी, प्रखंड कुंडहित को खजूरी अमलादही फीडर में जोड़ा जाये, ग्राम अफजलपुर, प्रखंड नाला में 100 केवीएम का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये, चिहुटिया के नाराडीह टोला में 25 केवीएम का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये, गुंदलीडीह, कोलपाड़ा, कुंडहित में पोल, तार ट्रांसफॉर्मर मुहैया कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें