साइबर ठग के सत्यापन को पंजाब पुलिस पहुंची करमाटांड़
विद्यासागर : साइबर अपराधी की पहचान के लिए पंजाब के फरीदकोट पुलिस की टीम करमाटांड़ पहुंची. करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंगिया गांव में पुलिस की टीम ने साइबर अपराधी के नाम का सत्यापन किया. इसके बाद टीम सियाटांड़ आमडीह निवासी जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए पहुंची. जितेंद्र कुमार पर फरीदकोट थाना कांड संख्या 28/16 दर्ज […]
विद्यासागर : साइबर अपराधी की पहचान के लिए पंजाब के फरीदकोट पुलिस की टीम करमाटांड़ पहुंची. करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंगिया गांव में पुलिस की टीम ने साइबर अपराधी के नाम का सत्यापन किया. इसके बाद टीम सियाटांड़ आमडीह निवासी जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए पहुंची. जितेंद्र कुमार पर फरीदकोट थाना कांड संख्या 28/16 दर्ज है. पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगी.
गुप्त सूचना पर साइबर ठग गिरफ्तार
विद्यासागर. जामताड़ा पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में करमाटांड़ के फोफनाद गांव एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया. सूत्र के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी को थाना हाजत में रखा गया है. उसके पास से कई फरजी सिम व मोबाइल बरामद की गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी जांच चल रही है.