नाला : कोयला से लदा चार भैंसा गाड़ी जब्त

कार्रवाई. पलास्थली कोयला क्षेत्र में छाापेमारी आठ बैल व चार गाड़ी भी किया गया जब्त पहले भी पुलिस कर चुकी है कार्रवाई अवैध कोयला कारोबारियों पर लगाम नाला : नाला थाना क्षेत्र के पलास्थली कोयला क्षेत्र से नाला पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर अवैध कोयला से लदा चार भैंसागाड़ी जब्द किया है. पुलिस निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 12:38 AM

कार्रवाई. पलास्थली कोयला क्षेत्र में छाापेमारी

आठ बैल व चार गाड़ी भी किया गया जब्त
पहले भी पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
अवैध कोयला कारोबारियों पर लगाम
नाला : नाला थाना क्षेत्र के पलास्थली कोयला क्षेत्र से नाला पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर अवैध कोयला से लदा चार भैंसागाड़ी जब्द किया है. पुलिस निरीक्षक धनंजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही कोयला चोर भैंसागाड़ी छोड़ कर भाग निकले. लगभग 6 टन कोयला जब्त किया है. साथ ही आठ भैंसा को भी जब्त किया है. जब्त कोयला एवं भैंसा को नाला थाना परिसर रखा गया है. पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि लगातार पलास्थली, कास्ता, जोरकुड़ी आदि जगहों पर छापेमारी की जा रही है. अवैध रूप से कोयला कारोबारों पर लगाम लगायी जायेगी.
बताया कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. वहीं इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version