अमीर मुखिया बीपीएल सूची में, होगी कार्रवाई

विचार . समाहरणालय में हुई जिला परिषद की बैठक, डीडीसी का निर्देश कुंडहित प्रखंड के गायपाथर मुखिया द्वारा बीपीएल व अंत्योदय का लाभ लेने का उठा मामला मुखिया पर शौचालय की राशि लेने का सदस्यों ने लगाया आरोप जामताड़ा : समाहरणालय में जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 4:48 AM

विचार . समाहरणालय में हुई जिला परिषद की बैठक, डीडीसी का निर्देश

कुंडहित प्रखंड के गायपाथर मुखिया द्वारा बीपीएल व अंत्योदय का लाभ लेने का उठा मामला
मुखिया पर शौचालय की राशि लेने का सदस्यों ने लगाया आरोप
जामताड़ा : समाहरणालय में जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जिप सदस्यों ने कुंडहित प्रखंड के गायपाथर पंचायत के मुखिया बीरू मुर्मू द्वारा मुखिया रहते हुये बीपीएल सूची में नाम दर्ज व पत्नी के नाम से अंत्योदय कार्ड रहने का मामला उठाया. सदस्यों ने कहा कि मुखिया के पास चारपहिया वाहन भी है. इन सभी सुविधा के बावजूद स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण किये जा रहे शौचालय की राशि भी लिया है.
सदस्यों ने मामले को जांच कर कार्रवाई करने का मांग किया. मामले का गंभीरता से लेते हुये डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कुंडहित बीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा एक ही व्यक्ति मुखिया के पद रहते हुए बीपीएल सूची में नाम दर्ज नहीं करा सकता है. साथ ही शौचालय निर्माण की राशि लिया गया है तो कार्रवाई
की जायेगी.
अधिकांश चापानल हो गये खराब
नाला प्रखंड में 14वें वित्त आयोग से निर्माण किये गये लगभग चापानल खराब रहने का मुद्दा जिप सदस्यों ने उठाया. कहा जिला के विभिन्न क्षेत्र में 14वें वित्त आयोग के चापानल खराब हैं. जिस पर जांच करने का मांग किया. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि जिला में 14वें वित्त द्वारा निर्माण किये गये शौचालय का सूची जमा करें. कमेटी गठन कर जांच किया जायेगा. वहीं चापुड़िया डाकबंगला को जिला परिषद द्वारा संवारने का कार्य किया जायेगा. कहा डाक बंगला परिसर में छह एकड़ जमीन है. बैठक में पशुपालन पदाधिकारी को भाग नहीं लेने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
विद्युत विभाग द्वारा जिला में 203 ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. बाकि सभी टांसफॉर्मर लगाने का निर्देश जिप अध्यक्ष ने दिया. लाधना स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली नहीं रहने की बात जिप सदस्य अमिता टुडू ने उठाया. कहा लाधना गांव में बिजली है, लेकिन उसी गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी सरकारी भवनों में विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है जल्द ही बांकि जगहों में कनेक्शन कर दिया जायेगा.
मिहिजाम में बनेगा शॉपिंग मॉल
जिला परिषद द्वारा मिहिजाम शहर में एक शॉपिंग मॉल बनाने पर प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा मिहिजाम शहर में जिला परिषद द्वारा शॉपिंग मॉल का निर्माण होने से विभाग को काफी राजस्व वसूली होगी. वहीं दूसरी ओर शहर के लोगों को खरीदारी में सुविधा हो जायेगी. जिला में टॉल टैक्स काउंटर जिला परिषद द्वारा बनाया जायेगा. सभी काउंटर को किसी एजेंसी द्वारा संचालन कराया जायेगा. टॉल टैक्स मिहिजाम, करमदहा, कुंडहित, पांडेडीह, अगैया सरमुंडी व करमाटांड़ में काउंटर में लगाया जायेगा. जहां वाहन से राजस्व वसूली किया जायेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
जिप उपाध्यक्ष सायरा बानु, एसडीओ नवीन कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा, जिप सदस्य जिमोली बास्की, सुभद्रा बाउरी, भोलू कोल, उमाचरण साव, भजहरि मंडल, प्रमुख ममता कोल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version