छूटे हुए बच्चे का जल्द बनेगा आधार कार्ड

जामताड़ा : प्रखंड परिसर में गुरुवार को बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गई. गुरुगोष्ठी में नामांकन प्रतिवेदन लक्ष्य एवं उपलब्धि पर चर्चा किया गया. साथ ही सभी विद्यालय के सचिव को निर्देश दिया गया कि आधार एवं खाता मैपिंग हेतु सभी बच्चों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द जमा करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 1:40 AM

जामताड़ा : प्रखंड परिसर में गुरुवार को बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गई. गुरुगोष्ठी में नामांकन प्रतिवेदन लक्ष्य एवं उपलब्धि पर चर्चा किया गया. साथ ही सभी विद्यालय के सचिव को निर्देश दिया गया कि आधार एवं खाता मैपिंग हेतु सभी बच्चों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द जमा करें. कहा गया कि विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चे की उपस्थित नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिन बच्चा का आधार किसी कारणवश नहीं बन पाया है. वैसे बच्चे का जल्द से जल्द पंचायत में स्थित प्रज्ञा केंद्र में बनायें. मौके पर बीपीओ अजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version