कार्य योजना . मिहिजाम में हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक
मिहिजाम : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित रखने एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की सलाह दी गई. बैठक में पदाधिकारियों को सलाह दी गई कि सरकार विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना चला रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]
मिहिजाम : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित रखने एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की सलाह दी गई. बैठक में पदाधिकारियों को सलाह दी गई कि सरकार विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना चला रही है.
इसकी जानकारी आमजन को भी होना चाहिए अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. बैठक में सुझाव के साथ शिकायतें भी सामने आये. कई कैडरों ने कहा कि जब उन्हें ही जानकारी नहीं मिल पा रही है कि सरकार क्या कर रही तो जनता का क्या बतायेंगे. कई कैडरों ने अधिकारियों द्वारा उनकी बातों को तवज्जो नहीं देने की शिकायत भी की. बैठक नगर के पुराना चेकपोस्ट स्थित एक लॉज में हुई थी.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल तथा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.