खुलेआम चल रहे दर्जनों अवैध बुचड़खाने
मिहिजाम : नगर में दर्जनों की संख्या में बुचड़खाने खुले में चल रहे हैं. शहर के स्टेशन रोड पर खुलेआम मांस की ब्रिकी होते देखा जा सकता है. राज्य सरकार द्वारा बिना लाइसेंस के चलने वाले बुचड़खानों पर प्रतिबंध का असर यहां नहीं देखा जा रहा है. हालांकि सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद मांस […]
मिहिजाम : नगर में दर्जनों की संख्या में बुचड़खाने खुले में चल रहे हैं. शहर के स्टेशन रोड पर खुलेआम मांस की ब्रिकी होते देखा जा सकता है. राज्य सरकार द्वारा बिना लाइसेंस के चलने वाले बुचड़खानों पर प्रतिबंध का असर यहां नहीं देखा जा रहा है. हालांकि सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद मांस की बिक्री करने वालों ने नगर परिषद से ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए कई दुकानदारों ने आवेदन कर दिया है. गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दुकानों का निरीक्षण किया था.
जिसमें यह बात उभर कर समाने आयी कि किसी भी दुकानदार ने स्वास्थ्य विभाग से अनापति प्रमाण पत्र नहीं लिया है. इधर नगर परिषद का कहना है कि कई दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन दे रखा है. ट्रेड लाइसेंस निर्गत होने के पश्चात ही स्वास्थ्य विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल सकेगा.
बहरहाल नगर में खुलेआम मांस की बिक्री जारी है. ज्यादातर मांस की दुकाने स्टेशन रोड पर स्थित है और यह काफी व्यस्त मार्ग है. मार्ग से स्कूली बच्चे भी काफी तादाद में गुजरते हैं. खुले में मांस के कटने तथा इसकी ब्रिकी होने से बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मांस पर मक्खी इत्यादि भी मंडराते रहते हैं. इसका रख-रखाव भी उचित तरीके से नहीं किया जाता है. इससे स्वास्थ्य को नुकसान होने की पूरी संभावना है.