धारा 144 के बाद भी सिंचाई विभाग परिसर में बनाया मकान

पवन कुमार महतो पर जबरन कब्जा का लगाया आरोप सीओ ने कहा : शीघ्र हटेगा जमीन से अतिक्रमण महगामा : महगामा के सिंचाई विभाग परिसर में सरकारी जमीन का अतिक्रमण किये जाने का मामला सामने आया है. धारा 144 लागू होने के बाद भी गांव के पवन कुमार महतो मकान बना कर घेराबंदी भी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 5:47 AM

पवन कुमार महतो पर जबरन कब्जा का लगाया आरोप

सीओ ने कहा : शीघ्र हटेगा जमीन से अतिक्रमण
महगामा : महगामा के सिंचाई विभाग परिसर में सरकारी जमीन का अतिक्रमण किये जाने का मामला सामने आया है. धारा 144 लागू होने के बाद भी गांव के पवन कुमार महतो मकान बना कर घेराबंदी भी कर ली है. इसको लेकर विभाग के पदाधिकारी व कर्मी सहमे हैं. इससे पहले भी इस जमीन में विवाद हुआ था. गोड्डा के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने विवाद को समाप्त कराया था. कार्यपालक अभियंता नरेश प्रसाद मंडल ने बताया कि सिंचाई विभाग की जमीन दो एकड़ सात डिसमिल जमीन है.
पूर्व में ही मुआवजा दिया गया. सरकार ने पूर्व में ही अधिग्रहण किया है. अब जानबूझ कर मामले को उलझाया जा रहा है. जबरन घेरने का आरोप पवन महतो पर लगा है. इधर सीओ उदय कुमार ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा. वहीं पवन महतो ने बताया कि उनकी कोई भी जमीन भी सिंचाई विभाग को नहीं दी गयी है. न ही मुआवजा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version