करमाटांड़ के हेरनाटांड़ में बिजली नहीं

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के हेरनाटांड़ गांव में आये दिन बिजली समस्या से ग्रामीण दो चार हो रहे हैं. इस गांव में साठ घर की आबादी रहती है, बावजूद इस गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर नहीं है. दूसरे गांव से ट्रांसफॉर्मर से बिजली को लाया गया है. जिस कारण बिजली का लो वोल्टेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 5:42 AM

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के हेरनाटांड़ गांव में आये दिन बिजली समस्या से ग्रामीण दो चार हो रहे हैं. इस गांव में साठ घर की आबादी रहती है, बावजूद इस गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर नहीं है. दूसरे गांव से ट्रांसफॉर्मर से बिजली को लाया गया है. जिस कारण बिजली का लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी हुई है. गांव में बिजली की तारें भी काफी पुरानी होने की वजह से हमेशा गिरती रहती है, जिस कारण से भी बिजली गुल रहती है.

ग्रामीण अब्दुल कादीर अंसारी, गुलाम नबी मियां, अब्दुल गनी, सेखावत अंसारी, साजिद अंसारी, जाबीर अंसारी, तंजीद अंसारी, बकसु अंसारी, नजरूल अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार बिजली के तार व खंभाें को बदलने की मांग की, लेकिन अभी तक नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने कहा कि वे बिजली की बिल का भुगतान कर रहे हैं और बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को बिजली सही ढंग से नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण गोलबंद होकर बिजली विभाग के विरुद्ध धरना देंगें.

Next Article

Exit mobile version