जामताड़ा. जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान मंगलवार को संपन्न हुआ. जिले भर में 129112 लक्ष्य के विरुद्ध 128101 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गयी. जिले में कुल 99.22 प्रतिशत बच्चों को खुराक दी गयी. अभियान का शुभारंभ 08 दिसंबर को हुआ था. पहले दिन रविवार को बूथ स्तर पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. वहीं दूसरे व तीसरे दिन सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर जाकर बच्चों को खुराक पिलाई गयी. जामताड़ा प्रखंड में 49128 लक्ष्य के विरुद्ध 49024 (99.79 प्रतिशत) बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. वहीं कुंडहित प्रखंड में 18030 लक्ष्य के विरुद्ध 18025 (99.97 प्रतिशत), नाला प्रखंड में 20403 लक्ष्य के विरुद्ध 20284 99.42 (प्रतिशत) व नारायणपुर प्रखंड में 41551 लक्ष्य के विरुद्ध 40768 (98.12) बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. कुल 99.22 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है