आंध्रप्रदेश की पुलिस पहुंची फतेहपुर
खाते में दो लाख रुपये आने का है मामला आरोपित को एक जून तक विशाखपट्टनम साइबर सेल में उपस्थिति होने का नोटिस फतेहपुर : साइबर क्राइम मामले में गुरुवार को आंध्र प्रदेश की पुलिस फतेहपुर पहुंची. आंध्र की पुलिस ने फतेहपुर निवासी विवेक सावंत को नोटिस दिया. विवेक के खाते में लगभग दो लाख रुपये […]
खाते में दो लाख रुपये आने का है मामला
आरोपित को एक जून तक विशाखपट्टनम साइबर सेल में उपस्थिति होने का नोटिस
फतेहपुर : साइबर क्राइम मामले में गुरुवार को आंध्र प्रदेश की पुलिस फतेहपुर पहुंची. आंध्र की पुलिस ने फतेहपुर निवासी विवेक सावंत को नोटिस दिया. विवेक के खाते में लगभग दो लाख रुपये ट्रांसफर किया गया है. इसको लेकर विशाखापट्टनम थाने में शिकायत की गयी है. नोटिस में कहा गया है कि एक जून से पहले आरोपित को विशाखापट्टनम साइबर सेल में उपस्थित होना है. इस संबंध में थाना प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने बताया कि विशाखापट्टनम साइबर सेल से नोटिस आया है. जिसकी तामिला कर दिया गया है.
आरोपित की अनुपस्थिति में उनके पिता को नोटिस दिया गया है. लगभग दो लाख रुपये उसके खाता में आने का मामला है. बता दें कि साइबर क्राइम मामले में जामताड़ा जिला का करमाटांड़ थाना क्षेत्र बदनाम हो गया है. यहां सभी राज्यों की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में आ चुकी है.