जाम बेअसर, 82 झाविमो कार्यकर्ता गिरफ्तार

चक्का जाम. विधायक प्रदीप याव की गिरफ्तारी का विरोध जामताड़ा : आठ सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड विकास मोरचा की ओर से किये गये चक्का जाम का असर जामताड़ा जिला में मिलाजुला रहा. इस दौरान कुल 82 जाम समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 1:32 AM

चक्का जाम. विधायक प्रदीप याव की गिरफ्तारी का विरोध

जामताड़ा : आठ सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड विकास मोरचा की ओर से किये गये चक्का जाम का असर जामताड़ा जिला में मिलाजुला रहा. इस दौरान कुल 82 जाम समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया. सुबह करीब 11 बजे जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा की अगुआई में कार्यकर्ता सुभाष चौक से इंदिरा चौक चक्का जाम करने जा रहे थे. इसी दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जेबीसी स्कूल में बनाये गये कैंप जेल में रख दिया. चक्का जाम के मद्देनजर जामताड़ा शहर के मुख्य चौक पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. नाला आम बागान के पास नाला-दुमका मुख्य मार्ग को झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया.
यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की. वहीं कार्यकर्ताओं का नेतृत्व केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो तथा क्रीड़ा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष तापस भट्टाचार्य कर रहे थे. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात थे. सड़क जाम रहने से सुबह आठ बजे से पौने दस बजे तक वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा. मजिस्ट्रेट सह बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, पुलिस निरीक्षक धनंजय प्रसाद सिंह व अन्य जाम स्थल पर पहुंचे और जमा समर्थकों को गिरफ्तार किया.चक्का (सड़क) जाम कार्यक्रम के दौरान कुल 57 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. इस दौरान झाविमो कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारे लगाये.
केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने कहा कि एसपीटी एक्ट के अनुसार तीन फसल वाली जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता. सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है. कहा कि झारखंड की यह भाजपा सरकार यहां की माटी, नौजवानों और किसानों के हक को लूटने पर आमदा है. जनता की आवाज को बलपूर्वक दबाने का प्रयास कर रही है.
मिहिजाम के शहरडाल फाटक के निकट झाविमो कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. रवि हेंब्रम, प्रभु हांसदा, रमेश हांसदा, दिलीप बास्की सहित अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी : अब्दुल मन्नान अंसारी, सतीश सिंह, पवन मांझी, लालू अंसारी, केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो, क्रीड़ा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष तापस भट्टाचार्य, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, नोनी गोपाल गोरांय, किशन मुर्मू, अजय मंडल, अक्षयानंद पाठक, रविलाल गोरांय, गौतम महतो, सीमंत बाउरी, हाकिम मरांडी, मानिक कर्मकार, मुक्ति पद माजी, कैलाश मंडल, प्रदीप लाल, रामानंद महतो, चंद्र मोहन घोष, शेख आबुल, भीम बाउरी, ईश्वर हेंब्रम, मुकुंद मरांडी आदि है. झाविमो के चक्का जाम को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस तैनात की गयी थी. यहां चक्का जाम का असर नहीं देख गया.
सरकार पर लगाया आंदोलन को दबाने का आरोप
जामताड़ा में जाम के दाैरान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, अब्दुल मन्नानम मलिक व अन्य.फोटो । प्रभात खबर
ये है मुख्य मांगें
गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट के लिये भूमि अधिग्रहण के किये गये सभी निर्णय एवं प्रक्रिया की न्यायिक जांच हो, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव एवं अन्य आंदोलनकारियों पर किये गये झूठे मुकदमें वापस लिया जाणे, गोला, बड़कागांव एवं खूंटी की गोली कांड की न्यायिक जांच हो, सीएनटी-एसपीटी एक्ट की संशोधन को निरस्त किया जाये, किसानों की कृषि भूमि को जोर जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण को बंद करो, सरकार द्वारा घोषित स्थानीय एवं नियोजन नीति निरस्त हो एवं सरकार की तमाम नौकरियों को झारखंडियों के लिए कानून बनाकर आरक्षित किया जाये, पिछड़ों को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये, एक परियोजना या एक परियोजना के लिए ली जाने वाली किसी भी प्रकार की जमीन का दाम बाजार मूल्य पर एक दाम निर्धारित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version