बिजली की आंख मिचौली से शहर वासी परेशान

फोन पर बात करने से भी कतराते हैं अधिकारी जामताड़ा : जामताड़ा में बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी परेशान हैं. हर आधे घंटे में बिजली कटती है. उमस भरी गरती से लोग बेहाल हैं. जामताड़ा शहर के फीडर दो में पिछले दो दिनों से हर पंद्रह से बीस मिनट पर बिजली आ व जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:55 AM

फोन पर बात करने से भी कतराते हैं अधिकारी

जामताड़ा : जामताड़ा में बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी परेशान हैं. हर आधे घंटे में बिजली कटती है. उमस भरी गरती से लोग बेहाल हैं. जामताड़ा शहर के फीडर दो में पिछले दो दिनों से हर पंद्रह से बीस मिनट पर बिजली आ व जा रही है. शहरवासी अजीत सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही ऐसा हो रहा है. विभाग को पूछने पर सही तरीके से जवाब भी नहीं मिलता है. बात ठीक से पूरा किये बिना ही अधिकारी फोन को काट देते हैं. फोन करे पब्लिक और पब्लिक से ठीक से अधिकारी बात तक नहीं करना चाहते हैं.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
जामताड़ा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार बिहारी ने कहा कि सब स्टेशन से बात करनी पड़ेगी. कौन से फीडर का मामला है जानकारी नहीं है. उक्त फीडर में केबुल कनेक्शन में गड़बड़ी के कारण ही ऐसा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version