दो चचेरे भाई को किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम . नारायणपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई जामताड़ा : साइबर ठगी मामले में नारायणपुर पुलिस ने दो आरोपित को पकड़ने का दावा किया है. इस संबंध में एसपी डॉ जया राय ने जामताड़ा थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच प्रतिशत कमीशन पर खाता से ऑन लाइन रुपये ट्रांसफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:56 AM

साइबर क्राइम . नारायणपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

जामताड़ा : साइबर ठगी मामले में नारायणपुर पुलिस ने दो आरोपित को पकड़ने का दावा किया है. इस संबंध में एसपी डॉ जया राय ने जामताड़ा थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच प्रतिशत कमीशन पर खाता से ऑन लाइन रुपये ट्रांसफर करने के मामले में नारायणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपित संतोष दत्ता व शिवनाथ दत्ता रिश्ते में चचेरा भाई है. दोनों के पास से 3.14 लाख रुपये नगद, एक आइटेन गाड़ी एवं तीन बाइक, पांच बैंक पासबुक, पांच एटीएम, 50-50 हजार के बंधन बैंक का दो फिक्स डिपोजिट, छह मोबाइल, छह सीम जब्त किया है. एसपी ने बताया कि दोनों के पास से जब्त किये गये पासबुक की जांच की जा रही है. पासबुक में कितना रुपया जमा जांच के बाद पता चलेगा.
पांच प्रतिशत कमीशन पर करता था रुपये ट्रांसफर
वनाथ के पास से नगद तीन लाख, एक चक्का आइ10 सहित तीन बाइक किया जब्त
शिवनाथ ने कमीशन से जमा की अकूत संपत्ति
जब्त बैंक खाते में जमा राशि का खंगालेगी पुलिस
आॅनलाइन रुपये ट्रांसफर करने वाला गिरोह सक्रिय
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मदनाडीह में साइबर ठगी के माध्यम से ऑनलाइन रुपये का ट्रांसफर करने वाले गिरोह सक्रिय है. इसी के तहत शनिवार देर रात को थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल के नेतृत्व में मदनाडीह में छापेमारी की गयी. आरोपि शिवनाथ कुमार दत्ता व संतोष दत्ता को गिरफ्तार किया गया. शिवनाथ के घर से पैसा ट्रांसफर के कमीशन से कमाये 3.14 लाख रुपये नगद, कुछ दिन पूर्व ही ठगी के पैसा से खरीदी गयी आइटेन गाड़ी, बुलेट और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया. दोनों आरोपित करीब दो साल से इस कार्य में संलिप्त हैं. दोनों आम जनता के बैंक खात से राशि का ट्रांसफर करते थे. इसके एवज में उन्हें पांच प्रतिशत कमीशन मिलता था.

Next Article

Exit mobile version