तीन सीएससी मैनेजर का वेतन करें बंद

जामताड़ा : समाहरणालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बैंक व पेंशन दरबार की बैठक डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डीसी ने जिले में लगायी जा रही ई-पॉस मशीन की जानकारी ली. एलडीएम ए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 156 ई-पॉस मशीनें लगायी गयी है. लेकिन हाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:55 AM
जामताड़ा : समाहरणालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बैंक व पेंशन दरबार की बैठक डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डीसी ने जिले में लगायी जा रही ई-पॉस मशीन की जानकारी ली. एलडीएम ए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 156 ई-पॉस मशीनें लगायी गयी है.
लेकिन हाल के दिनों में व्यापारी द्वारा ई-पॉस मशीन की मांग नहीं की जा रही है. इस पर डीसी ने सभी सरकारी विभाग में ई-पॉस मशीन लगाने का निर्देश दिया. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि बैंक के स्पोर्ट नहीं मिलने के कारण बच्चों का अब तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. कहा कि जिले में कुल 92 हजार छात्र-छात्रा को आधार सीडिंग कराना है, लेकिन अब तक 55 हजार ही हुआ है. कहा कि जिले में कार्यरत ई-मैनेजर, सीएससी मैनेजर को एलडीएम व बैंक प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर बैंक खाता व आधार सीडिंग का कार्य पूरा करना है. लेकिन जिले के एक भी ई-मैनेजर, सीएससी मैनेजर कार्य नहीं कर रहे हैं. जिला के तीन सीएससी मैनेजर का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. डीएसइ ने कहा बैंक में खाता खोलवाने का फॉर्म दिया जाता है, लेकिन बैंक प्रबंधक फॉर्म को स्वीकार नहीं करते हैं.
इस पर एलडीए ने कहा कि जिस बैंक में फॉर्म नहीं लिया जाता है, उसकी सूची जमा करें, कार्रवाई की जायेगी. कल्याण विभाग के दिये जाने वाले वित्तीय वर्ष 2015-16 के स्कॉलरशिप, मनेरगा मजदूरों का अाधार सीडिंग कार्य पूरा करने व समाज कल्याण विभाग के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का आधार सीडिंग पूरा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version