लोहंडिया साइट में चाल धंसने से युवक की मौत
इसीएल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के इसीएल क्षेत्र में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 32 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत के बाद इसीएल प्रभावित गांवों में सनसनी फैल गयी है. शुक्रवार की सुबह लोहंडिया साइट में कोयला चुनने गया 22 वर्षीय गोपाल […]
इसीएल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के इसीएल क्षेत्र में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 32 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत के बाद इसीएल प्रभावित गांवों में सनसनी फैल गयी है. शुक्रवार की सुबह लोहंडिया साइट में कोयला चुनने गया 22 वर्षीय गोपाल मंडल के ऊपर चाल गिरने से खदान में दब कर उसकी मौत हो गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से शव निकाल लिया है. ललमटिया थाना में गोपाल के पिता सुबोध मंडल के आवेदन पर इसीएल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार की सुबह सुबोध मंडल प्रतिबंधित साइट में कोयला चुनने गया था. गोपाल के साथ गांव के अन्य युवक भी गये थे. सूचना के बाद लाश को सुबह पांच बजे के करीब निकाल लिया गया. गोपाल मंडल ने चार वर्ष पहले लोहंडिया बस्ती में ही अंतरजातीय विवाह किया था. उसकी मौत के बाद पत्नी समेत दो बच्चे बेसहारा हो गये हैं.
मौत के बाद पूरे परिवार पर संकट आ गया है. खदान से लाश निकालने के बाद मातमी सन्नाटा पूरे गांव में छा गया है. याद हो कि बुधवार को भी स्नान करने गया आठ वर्षीय बच्चा ऐनुल की भी डूबने से मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने इसीएल प्रबंधन पर खनन कार्य के बाद साइट को नहीं भरने का आरोप लगाया है.