100 बोतल शराब के साथ युवक पकड़ाया
आरपीएफ ने चित्तरंजन स्टेशन पर की कार्रवाई पश्चिम बंगाल से बिहार के जमुई में खपाने के लिये ले जा रहे थे शराब युवक चित्तरंजन निवासी करण मलिक पहले भी कई बाद ट्रेन से जमुई ले गया है शराब जामताड़ा/ मिहिजाम : पश्चिम बंगाल से बिहार के जमुई ले जा रहे 100 बाेतल शराब के साथ […]
आरपीएफ ने चित्तरंजन स्टेशन पर की कार्रवाई
पश्चिम बंगाल से बिहार के जमुई में खपाने के लिये ले जा रहे थे शराब
युवक चित्तरंजन निवासी करण मलिक
पहले भी कई बाद ट्रेन से जमुई ले गया है शराब
जामताड़ा/ मिहिजाम : पश्चिम बंगाल से बिहार के जमुई ले जा रहे 100 बाेतल शराब के साथ एक युवक को आरपीएफ पुलिस ने शनिवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन निवासी करण कुमार मलिक है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे चित्तरंजन स्टेशन पर आरपीएफ का दल गश्त लगा रहा था. इसी दौरान स्टेशन पर बैग लेकर बैठे करण पर गश्ती दल का ध्यान गया.
इसके बाद आरपीएफ ने युवक को बुलाया. लेकिन वह आरपीएफ को देखकर भागने लगा. आरपीएफ ने युवक को दौड़ा कर पकड़ा और बैग की तलाशी ली. बैग में सौ पीस 180 एमएल के पश्चिम बंगाल के विदेश शराब की बोतल मिली. पूछताछ में युवक ने बताया कि इससे पहले भी उसने कई बार ट्रेन के माध्यम से जमुई शराब ले गया है. बताया कि वह पश्चिम बंगाल से शराब जमुई ले जाता है. वहां पर पहले से तैनात शराब माफिया को देकर वापस चला आता है. उसे जमुई में शराब की डबल कीमत मिलती है. आरपीएफ ने शराब एवं युवक को जामताड़ा उत्पाद विभाग को सौंप दिया है.