विधायक के चाचा पर दर्ज हाेगा रंगदारी का केस
भागलपुर : डीआइजी विकास वैभव ने विमल मंडल पर तिलकामांझी थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. पीएचइडी विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मी तिलकामांझी निवासी किशोर कुमार घोष की शिकायत पर डीआइजी ने आदेश दिया. घोष का आरोप है कि विमल मंडल ने पैसे लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं […]
भागलपुर : डीआइजी विकास वैभव ने विमल मंडल पर तिलकामांझी थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. पीएचइडी विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मी तिलकामांझी निवासी किशोर कुमार घोष की शिकायत पर डीआइजी ने आदेश दिया. घोष का आरोप है कि विमल मंडल ने पैसे लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की. इसको लेकर पिछले साल प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद विमल को जेल भी जाना पड़ा था. जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह बकाया रकम नहीं लौटा रहा है और उसका पुत्र राज आनंद केस उठाने की धमकी दे रहा. किशोर घोष ने बताया कि पुलिस ने मामले में विमल के खिलाफ चार्जशीट जमा कर दिया है.
इसके बाद से वह जान मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही अतिरक्ति पैसे की भी मांग करता है. किशोर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष को विमल व उसके पुत्र पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया. बता दें कि विमल मंडल झारखंड के एक विधायक के चाचा लगते हैं.