वोटर लिस्ट में जल्द हो सुधार
कुंडहित : विकास भवन में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत सचिव की बैठक हुई. बीडीओ अरविंद कुमार ओझा ने बैठक की अध्यक्षता की. पंचायत समिति सदस्य एवं मुखियाओं को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने को कहा गया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया को वोटर लिस्ट देकर त्रुटिपूर्ण नाम एवं छूटे हुए […]
कुंडहित : विकास भवन में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत सचिव की बैठक हुई. बीडीओ अरविंद कुमार ओझा ने बैठक की अध्यक्षता की. पंचायत समिति सदस्य एवं मुखियाओं को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने को कहा गया.
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया को वोटर लिस्ट देकर त्रुटिपूर्ण नाम एवं छूटे हुए नाम को सुधारने एवं जोड़ने के लिए कहा गया. वैसे मतदाता जो एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिये हों उनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़ाये एवं छूटे नाम को जोड़ने में पंचायत प्रतिनिधियों को बीएलओ को मदद करने को कहा गया. मौके पर प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अभय कुमार सिंह, प्रभारी प्रमुख ननीचुड़ा चौधरी, मुखिया गीता पहाड़िया, बिमल हांसदा, दुलाली बाउरी, दुलू सिंह टुडू सहित अन्य उपस्थित थे.