आग से जले कई आशियाने
कुंडहित : रसुनपुर गांव में अचानक आग लगने से दर्जन भर घर व खलिहान जल कर राख हो गया. आग लगने से एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी मगर सूचना के चार घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा तब तक ग्रामीणों की मदद से आग […]
कुंडहित : रसुनपुर गांव में अचानक आग लगने से दर्जन भर घर व खलिहान जल कर राख हो गया. आग लगने से एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी मगर सूचना के चार घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा तब तक ग्रामीणों की मदद से आग बुझा दिया गया था.
मालूम हो कि दिन के 11 बजे उत्तम घोष के खलिहान में आग लगने से गौतम घोड़ई, सुबल, सुबोध, विश्वनाथ, मानवेंद्र घोड़ई का घर, गौशाला एवं खलिहान भी इसके चपेट में आ गया. देखते ही देखते निशिकांत घोष, परेश घोष, दुलाल घोष, साधन घोष, शांतिराम घोष के घर भी सुलग उठा. जिससे घर में रखे कपड़े, वर्तन, धान, चावल, नकदी जल कर राख हो गये. आग की सूचना पाकर भाजपा महिला नेत्री बिथिका झा, अनूप यादव, प्रदीप पैतंडी, खिरोद सिंह, हरिसाधन मंडल, नदिया मंडल, भोलानाथ रवानी, मना बादयकर, कन्हाईमाल पहाड़िया, गौर रवानी, रतनाकर माजी पहुंचे और आश्वासन दिये.