नप अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने जताया विरोध
एसडीओ की कार्यशैली पर फुरकान ने उठाये थे सवाल गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ जामताड़ा नवीन कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. इसको लेकर नगर परिषद मिहिजाम के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए इसका विरोध जताया है. मिहिजाम : नप अध्यक्ष […]
एसडीओ की कार्यशैली पर फुरकान ने उठाये थे सवाल
गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ जामताड़ा नवीन कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. इसको लेकर नगर परिषद मिहिजाम के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए इसका विरोध जताया है.
मिहिजाम : नप अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों ने परिषद कार्यालय में गुरुवार देर शाम प्रेस वार्ता कर सांसद द्वारा लगाये गये आरोपों को नकारा गया. मालूम हो कि पूर्व सांसद ने एक बयान जारी कर कार्यपालक सह एसडीओ पर कार्य में लापरवाही सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे.
पार्षदों ने कहा कि एसडीओ नवीन कुमार के नगर परिषद का प्रभार लेने पर विकास कार्यों में तेजी आयी है. साथ ही कई महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन भी हुआ है. नवीन कुमार के प्रभार के बाद से पीसीसी सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, नगर भवन, नगर परिषद कार्यालय का सभागार, गुडबील पार्क, शौचालय, आइएचडीपी योजना के तहत रूके हुए चेक का भुगतान, सुलभ शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान सहित विशेष फंड के तहत सड़के कल्भर्ट निर्माण के क्षेत्र में काफी कार्य हुए है.
सौलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भूमि उपलब्ध कराने के अलावा इसके लिए 71 करोड़ की निविदा का निस्तारण करवाया गया. नगर परिषद कार्यालय का कायाकल्प कर कर्मियों तथा लोगों के लिए सुविधायुक्त काउंटर का निर्माण किया गया. सभागार का निर्माण सुविधायुक्त नगर भवन का निर्माण कार्य संपन्न हो गया है. कार्यपालक के पहल पर ही नगर के लिए मास्टर प्लान को तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मास्टर प्लान के राज्य सरकार से स्वीकृति हो जाने पर नगर का तीव्र प्रगति से विकास होगा.
क्या कहती हैं अध्यक्ष : अध्यक्ष जयश्री देवी ने कहा कि 1700 सौ शौचालय बनाने का लक्ष्य था, जिसमें 1200 सौ शौचालय बन कर तैयार है और 500 सौ शौचालय निर्माण पर कार्य चल रहा है. गली की सफाई, नाली की सफाई कराना अलग से सफाई कर्मी रखकर किसी तरह से पूरा सफाई नगर की हो सके, इसके कार्यपालक पदाधिकारी गंभीर है. 120 बिजली के खंभों में इन्होंने लाइट लगवाने का कार्य किया गया. नगर परिषद में कार्यालय भवन, सार्वजनिक पार्क, मैरेज हॉल एवं वृद्धावस्था आश्रम के निर्माण हेतु 9.52 एकड़ सरकारी भूमि नि:शुल्क उपलब्ध कराना प्रमुख कार्य हुए है. कर्मियों का वेतन भुगतान का कार्य किया जा रहा है.
कार्यपालक पदाधिकारी को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है. इसे कभी भी हमलोग बरदाश्त नहीं करेंगे. जरुरत पड़ी तो पूरा मिहिजाम की जनता कार्यपालक पर लगाये आरोप के खिलाफ पर सड़क पर भी उतरने को तैयार हैं.
कौन-कौन थे बैठक में शामिल: नगर अध्यक्ष जयश्री देवी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, वार्ड पार्षद शांति देवी, विजय मिस्त्री, रमा दास, प्रकाश रजक, झिमली मजूमदार, ओमप्रकाश साह उपस्थित थे.