गांवों में सरकार खोलेगी दवा दुकानें
जामताड़ा : गरीब मरीजों को अब गांव में ही जैनरिक दवा सस्ती दाम में उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर हो गयी है. प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के अंतर्गत सभी चिकित्सकों को जेनेरिक दवा लिखना पड़ेगा. इसके लिए राज्य सरकार एवं भारतीय चिकित्सक संघ द्वारा निर्देशित किया गया है. चिकित्सकों द्वारा लिखे गये जेनेरिक दवा मरीजों […]
जामताड़ा : गरीब मरीजों को अब गांव में ही जैनरिक दवा सस्ती दाम में उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर हो गयी है. प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के अंतर्गत सभी चिकित्सकों को जेनेरिक दवा लिखना पड़ेगा. इसके लिए राज्य सरकार एवं भारतीय चिकित्सक संघ द्वारा निर्देशित किया गया है.
चिकित्सकों द्वारा लिखे गये जेनेरिक दवा मरीजों को सस्ती दाम में उपलब्ध हो इसके लिए जिला के जनऔषधि केंद्र को खोलने की जरूरत है. वर्तमान समय में जिला के सदर अस्पताल में एक मात्र जनऔषधी केंद्र है. जहां हर समय सभी जैनरिक दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाती है. जिला के शहर, प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्र में जनऔषधि केंद्र खोले जाने के लिए निर्देशित राज्य स्तर से किया है. लेकिन जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए अभी तक एक भी इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा जनऔषधि केंद्र खोले जाने वाले को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये से 2.5 लाख तक दिया जाता है. प्रोत्साहन राशि तीन साल में किस्त करके दिया जायेगा. जबकि दवा बिक्री करने पर 20 प्रतिशत कमीशन दिया जायेगा.
प्रचार प्रसार की जरूरत
जैनरिक दवा क्या है? ये गांव के लोगों को मालूम नहीं है. गांव स्तर तक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. तभी लोग इच्छुक भी होंगे.
– मीना देवी, जामताड़ा.
सरकार की अच्छी योजना
केंद्र सरकार की जनऔषधि योजना बहुत ही अच्छी योजना है, लेकिन लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है. सदर अस्पताल के जनऔषधि केंद्र में हर समय जेनेरिक दवा उपलब्ध नहीं है.
– मुकेश कुमार, करमाटांड़.
क्या है जेनेरिक दवा
प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र सरकार की योजना है. जिसके तहत मरीजों को सस्ती दर जेनेरिक दवा उपलब्ध करायी जाती है. जेनेरिक दवा ब्रांडेड दवा से कई गुणा सस्ती होती है. जबकि गुणवत्ता ब्रांडेड दवा जैसी ही होती है. ब्रांडेड दवा का प्रचार-प्रसार मार्केटिंग कार्यों के कारण इनके दर ज्यादा होती है. ऐसे में गरीब मरीजों को सस्ते दर पर जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.
ओपीडी में मरीजों को मुफ्त में मिलेगी दवा
सरकार द्वारा जिला के सभी सरकारी संस्थान में सभी मरीजों को मुफ्त में जेनेरिक दवा देगी. इसकी आपूर्ति के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. जल्द ही जिला के सभी सरकारी संस्थान में मुफ्त में जेनेरिक दवा दी जायेगी. साथ दवा की आपूर्ति में विभाग द्वारा तेजी लाया जायेगा, ताकि हर समय जेनेरिक दवा उपलब्ध हो सके. वर्तमान समय में जिला के जेनेरिक दवा की अापूर्ति कम होने के कारण हर समय दवा उपलब्ध नहीं हो पाती है.
प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत मरीजों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवा दी जा रही है. सरकार का निर्देश है कि सरकारी चिकित्सक व निजी चिकित्सक को अब जेनेरिक दवा लिखना पड़ेगा. जनऔषधि केंद्र गांव स्तर भी खोला जायेगा, ताकि मरीजों को हर जगह जेनेरिक दवा उपलब्ध हो सके.
– डॉ मार्शल आइंद, सीएस जामताड़ा.