खपरैल के घर में जमीन पर सोयी 13 बच्ची को सांप ने काटा, मौत

नारायणपुर के मुर्गाडीह गांव में घर में सोयी 13 वर्षीय बच्ची अंजली को सांप ने काट लिया. इससे उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:37 PM

नारायणपुर. कहते हैं गरीबी लाचारी और बेबसी बहुत बुरी बला है, लेकिन कर भी क्या सकते हैं. कुछ इसी तरह की बेबसी का शिकार नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडीह निवासी मुकुंद मुर्मू की 13 वर्षीय पुत्री अंजली मुर्मू हो गयी. दरअसल आम दिनों की भांति अंजली मुर्मू शुक्रवार रात्रि खाना खाकर अपने खपरैल के घर में जमीन पर सो गयी. देर रात उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन बच्ची को लेकर उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर आए, लेकिन तब तक अंजली दम तोड़ चुकी थी. हालांकि सीएचसी में भी एंटी वेनम की सुविधा नहीं है. सांप घर में ही घुसा था जिसे परिजनों ने मार दिया. मृत बच्ची के चाचा सुनील मुर्मू ने बताया कि गांव में लगभग 20 दिनों से बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब है जिस कारण बिजली गुल है. हम लोग गरीब परिवार से हैं, पक्का घर बनाने की क्षमता नहीं है. मजदूरी करके किसी तरह परिवार चलाते हैं. सुनील मुर्मू ने बताया कि हम लोग बरसों से इसी तरह खपरैल के कच्चा घर में रहते आ रहे हैं. मेरा भाई भी दैनिक मजदूरी करता है. मृत अंजली मुर्मू का एक भाई और दो बहन भी है. सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक अबुआ और पीएम आवास का लाभ मुकुंद मुर्मू के परिवार को नहीं मिला. मजबूरन परिवार के लोग कच्चा मकान में सोते हैं. 20 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण बिजली गुल रहती है. ग्रामीण केश्वर सोरेन, वीरू मुर्मू, हरेंद्र दास, बलराम मुर्मू, खिरोद मुर्मू, पूर्णचंद्र मुर्मू, मुंशी मरांडी, गोमसा हांसदा, अभय हांसदा ने बताया कि बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर खराब होने की जानकारी दी गयी है, लेकिन विभाग ने अभी तक कोई पहल नहीं किया है. इस कारण पूरा गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. ग्रामीणों की माने तो अगर बिजली होती तो शायद अंजली को सांप नहीं काटाता. क्योंकि अंधेरे में कुछ समझ नहीं आया होगा. – क्या कहते हैं बीडीओ घटना काफी दुखद है. गांव में बिजली की समस्या है़, इसकी जानकारी नहीं थी. परिवार को हर संभव मदद दी जायेगी. – मुरली यादव, बीडीओ, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version