profilePicture

शराब के नशे में हुई कहासुनी, बोलेरो लाकर युवक को रौंदा, मौत

शराब के नशे में कहासुनी हुई, इस दौरान मारपीट कर एक युवक का सिर फोड़ दिया गया.

By JIYARAM MURMU | March 13, 2025 9:38 PM
an image

कुंडहित. शराब के नशे में कहासुनी हुई, इस दौरान मारपीट कर एक युवक का सिर फोड़ दिया गया. इसके बाद जब घायल युवक का दोस्त उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था, तो सिर फोड़ने वाले व्यक्ति (घर जमाई) ने बोलेरो लाकर बाइक पर चढ़ा कर रौंद दिया और मौके से फरार हो गया. इस कारण घायल युवक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर प. बंगाल सीमा पर स्थित बागडेहरी थाना क्षेत्र के मुड़ाबेड़िया गांव में हुई. जानकारी के अनुसार प. बंगाल से आकर मुड़ाबेड़िया में रह रहे व्यक्ति (घर जमाई) गुरुवार की दोपहर शराब के नशे में गांव के ही कालू मुंशी के साथ कहा सुनी हो गयी. इस दौरान घर जमाई ने सिर पर प्रहार कर कालू मुंशी का सिर फोड़ दिया और वहां से निकल गया. घायल कालू मुंशी को उसके साथ मौजूद निमाई गोप बाइक पर चढ़ाकर बंगाल के अस्पताल की ओर ले जाने लगा. तभी मौके से फरार गांव के घर जमाई बोलेरो लेकर वापस आया और बाइक पर सवार कालू मुंशी को रौंद देने का आरोप है. इस दुर्घटना में कालू मुंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे बंगाल के लोकपुर के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद खबर आई की घर जमाई ने बंगाल में एक ओर एक्सीडेंट को अंजाम दिया है, लेकिन वहां मौके से भागने में कामयाब नहीं हो सका. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी जमाई की जमकर धुनाई की, जिसमें वह भी घायल हो गया है. फिलहाल घर जमाई को बंगाल के दुबराजपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. इधर देर हो जाने के कारण कालू मुंशी के शव को लोकपुर के अस्पताल से निकाल कर वहां के थाने में रखा गया है. शुक्रवार को मृतक कालू मुंशी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इधर मृतक कालू के परिजन बागडेहरी थाने के संपर्क में है. पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुट गयी है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version